भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) कांग्रेस (Congress) से नाराज हैं और उनके भाजपा (BJP) में जाने की अटकलें जारी हैं। कहा जा रहा था कि कमलनाथ आज शाम को ही भाजपा का दामन थाम लेंगे, लेकिन खबर मिली कि कमलनाथ आज नहीं कल यानी सोमवार को भाजपा ज्वाइन करेंगे। कमलनाथ के साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) और उनके कई समर्थक विधायक और पूर्व विधायक भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ कांग्रेस से राज्यसभा (Rajy Sabha) का टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे थे लेकिन ऐसा नहीं है। कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी (displeasure) की वजहें कई हैं।
10 प्वाइंट्स में जानिए कमलनाथ की नाराजगी की वजह
- 2023 विधानसभा चुनाव की हार का ठीकरा, सिर्फ कमलनाथ पर फोड़ा जाना।
- चुनाव परिणाम आते ही कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की गई थी।
- रणदीप सुरजेवाला गुरदीप सप्पल जेपी अग्रवाल ने आला कमान से की थी कमलनाथ की कार्य प्रणाली की शिकायत।
- प्रदेश अध्यक्ष पद पर जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष के पद पर उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष के पद पर हेमंत कटारे की नियुक्ति में नहीं ली गई कमलनाथ से सलाह।
- कमलनाथ की सोनिया गांधी से आग्रह के बावजूद नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, कट्टर दिग्विजय समर्थक अशोक सिंह को दिया गया राज्यसभा का टिकट।
- बीते 5 सालों समेत चुनाव के दौरान कमलनाथ द्वारा उठाये गए खर्चे के बारे में सवाल पर थी नाराजगी।
- कांग्रेस आला कमान ने इंडिया एलायंस की पहली महा रैली भोपाल में तय की बिना कमलनाथ से बात किये, इस पर भी थी कमलनाथ की नाराजगी।
- आलाकमान कर रहा था समाजवादी पार्टी से मध्य प्रदेश में सीटों का बंटवारा बिना कमलनाथ से बात किया।
- कमलनाथ द्वारा विधानसभा स्तर पर चुनाव सामग्री समेत तमाम सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराने पर चुनावी हार के बाद उठे थे सवाल, राहुल गांधी ने जताई थी सार्वजनिक नाराजगी, सार्वजनिक होने से आहत थे कमलनाथ।
- विधानसभा चुनाव के टिकटों का सर्वे और वितरण में कमलनाथ के अलावा बाकी सभी की सुनी गई, इससे भी थी नाराजगी।