img-fluid

अमेरिका में विमान और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना हुआ जरूरी

February 01, 2021


वाशिंगटन । कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत विमानों, और दूसरे सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। सोमवार रात यह आदेश प्रभावी हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है तो इसे संघीय कानून का उल्लंघन माना जाएगा।



बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद अनिवार्य मास्क लगाने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने संघीय एजेंसियों को आदेश को कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया था। उधर, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) का अनुमान है कि दक्षिण अफ्रीका में मिला वायरस के नए वैरिएंट से देश में मरने वालों का आंकड़ा साढ़े छह लाख से ऊपर जा सकता है। बीडॉट1डॉट351 नामक यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था और इसी सप्ताह अमेरिका में इस वैरिएंट से ग्रसित मरीज का पता चला है।

जनवरी में चीन में घरेलू संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वुहान में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक महीने में घरेलू संक्रमण के इतने केस दर्ज नहीं किए गए हैं। जनवरी में संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। कई महीनों बाद यह पहली बार चीन में कोरोना से मौत रिकॉर्ड की गई है। सबसे अधिक नए मामले तीन उत्तरी प्रांतों में दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत है, जिसकी सीमा राष्ट्रीय राजधानी बीजिंग से लगती है। हुबेई में 900 मामले दर्ज किए गए हैं। बीजिंग में इस महीने 45 नए मामले सामने आए हैं।

Share:

कैसा रहेगा, सोमवार का राशिफल

Mon Feb 1 , 2021
How will be the horoscope for Monday
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved