नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री(Health Minister of Delhi) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने आरोप लगया है कि देश में वैक्सीन (Vaccine) बना रही दोनों कंपनियां सीरम संस्थान (Serum Institute) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) 16-16 हजार करोड़ रुपए मुनाफा कमा रही(16-16 thousand crores making a profit) है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) के साथ बैठक में कही.
जैन ने कहा कि दोनों कंपनियों को मुनाफा कमाने का बहुत ज्यादा अवसर दिया जा रहा है. कोविशील्ड (Covishield) केंद्र सरकार (central government) को 150 रुपए में वैक्सीन दे रही है, जबकि राज्य को 300 और प्राइवेट को 400 रुपए में दे रही है. वहीं, कोवैक्सीन (Covaxine) इससे भी महंगी कीमत में वैक्सीन दे रही है. जब कंपनी को 150 रुपए में भी फायदा हो रहा है तो सभी के लिए वैक्सीन (Vaccine) की कीमत 150 रुपए ही होनी चाहिए.
जैन ने कहा कि एक राष्ट्र-एक टेंडर पॉलिसी बनाकर केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार से वैक्सीन खरीद कर सभी राज्य को दे. अलग-अलग राज्य को ग्लोबल टेंडर करने से हमारे देश की बदनामी होगी. इसलिए वैक्सीन बना रहीं दोनों कंपनियों से फार्मूला लेकर दूसरी कंपनियों को साझा किया जाए ताकि यथा शीघ्र देश की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
160 करोड़ रुपए प्रति एक करोड़ वैक्सीन पर मुनाफा
जैन ने कहा कि कोविशील्ड अब वही वैक्सीन जो केंद्र सरकार को 150 रुपए में देती है उसे राज्य सरकारों को 300 रुपए में दे रही है, जबकि वैक्सीन की कीमत एक ही होनी चाहिए. कंपनी ने राज्य सरकार को जो 300 रुपए की वैक्सीन दी, उसमें से 160 रुपए का मुनाफा हुआ. इसके अलावा कंपनी इसी वैक्सीन को प्राइवेट को 400 रुपए में देती है. अगर हम वैक्सीन बनाने का कुल लागत 140 रुपए भी मान लें तो यहां कंपनी को 260 रुपए का फायदा हो रहा है यानी कंपनी को एक महीने के उत्पादन पर 960 करोड़ रुपए का मुनाफा हो रहा है. इसी तरह कंपनी को औसतन 160 करोड़ रुपए प्रति एक करोड़ वैक्सीन पर मुनाफा हो रहा है.
देश को 200 करोड़ वैक्सीन की जरुरत
जैन ने कहा कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कहा है कि देश के अंदर 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 100 करोड़ लोग हैं. इनके लिए करीब 200 करोड़ वैक्सीन चाहिए. एक कंपनी से करीब 100 करोड़ वैक्सीन लेंगे और दूसरी कंपनी से 100 करोड़ वैक्सीन लेंगे. यानी कि एक कंपनी का कुल मुनाफा करीब 16 हजार करोड़ रुपए बनेगा. यह मैं बहुत कम करके बता रहा हूं.
वैक्सीन की कीमत सभी के लिए एक सामान हो
जैन ने बताया कि उन्होंने एक अन्य अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार के लिए वैक्सीन की जो कीमत 150 रुपए रखी गई है, वहीं कीमत सभी के लिए रखी जाए. क्योंकि, कंपनी को 150 रुपए में भी मुनाफा है. जब कंपनी को 150 रुपए में भी मुनाफा हो रहा है तो वैक्सीन की 300, 400 और 600 रुपए कीमत किस लिए है? इसका कोई लॉजिक नहीं बन रहा है. इस आपदा के समय में सिर्फ कंपनी को लाभ देने के लिए इतना बड़ा मौका नहीं दिया जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved