• img-fluid

    पवित्र और ऐतिहासिक क्षिप्रा नदी की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना जरूरी: शिवराज

  • May 16, 2023

    – नदी के संरक्षण-संवर्धन पर पांच साल में खर्च होंगे 1741 करोड़ रुपये

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि क्षिप्रा (kshipra) प्रदेश की पवित्र और ऐतिहासिक नदी (holy and historic river) है। यह मोक्षदायिनी (Mokshadayini) है। लोगों की आस्था की प्रतीक क्षिप्रा को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखना जरूरी है।


    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में पुण्य-सलिला क्षिप्रा नदी के संरक्षण-संवर्धन पर “अविरल प्रवाह योजना” के प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एसएन मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद थे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षिप्रा नदी को पुन: प्रवाहमान करना है। सबसे पहले नदी में गंदा पानी मिलने से रोकना होगा। इसके लिए लांग टर्म प्लानिंग कर रोडमैप तैयार करें। प्लानिंग में जन-समुदाय को भी शामिल कर सहयोग प्राप्त किया जाये। रोडमैप बना कर शीघ्र मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

    बैठक में जानकारी दी गई कि नदी के संरक्षण-संवर्धन के लिए पांच साल में 1741 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। संरक्षण-संवर्धन के तरीकों की जानकारी भी दी गई। साथ ही नदी के आस-पास के क्षेत्र को भी हरा-भरा रखने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।

    Share:

    तुर्किएः दूसरे दौर में जाएगा राष्ट्रपति चुनाव, एर्दोआन का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

    Tue May 16 , 2023
    अंकारा (Ankara)। तुर्किए (Turkey) के निर्वाचन प्रमुख अहमत एनेर (election chief Ahmet Ener) ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ 28 मई को दूसरे दौर में जाएगी क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Current President Recep Tayyip Erdoğan) को स्पष्ट जीत नहीं मिल पाई है। सुप्रीम इलेक्टोरल बोर्ड के प्रमुख एनेर ने सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved