img-fluid

भारत-चीन के बीच संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी – मायावती

December 13, 2022


लखनऊ । बसपा मुखिया मायावती (BSP Chief Mayawati) ने कहा कि भारत व चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर (On the Conflict between Indian and Chinese Soldiers) तुरन्त (Immediately) कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है (It is necessary to Control Diplomatically) ।


मायावती ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दु:खद व चिन्तनीय है। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है।”

उन्होंने आगे लिखा कि “भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है। अपनी इंटेलीजेंस को भी और मजबूत बनाना होगा।”

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भारत व चीन की सेना के सैनिकों के बीच झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। खबर की जानकारी पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Share:

जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के मार्क्‍स स्टेटमेंट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करें - झारखंड हाईकोर्ट

Tue Dec 13 , 2022
रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने निर्देश दिया है कि (Directed that) झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) सातवें से दसवें बैच (7th to 10th Batch) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination) के अभ्यर्थियों (Candidates) के कटऑफ मार्क्‍स की लिस्ट (List of Cutoff Marks), मार्क्‍स स्टेटमेंट (Marks Statement), मॉडल आंसर शीट सहित (With […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved