• img-fluid

    सोमवार से जवाहर मार्ग खजूरी बाजार वन वे कनेक्टिंग रोड ठीक करना जरूरी

  • January 06, 2024

    वन वे को जोडऩे वाले छोटे मार्गों पर भी अतिक्रमण… वाहनों की पार्किंग

    इंदौर। महापौर (Mayor) ने मन बनाया और ताबड़तोड़ बीड़ा उठाया। ट्रैफिक सुधारने का संकल्प लिए महापौर भार्गव सरकार बदलते ही सक्रिय हो गए हैं। शहर में सडक़ घेरने वालों पर जहां कार्रवाई हो रही है, वहीं ट्रैफिक इंजीनियरिंग भी शुरू हो गई है, जिसके तहत कुछ चौराहों से लेफ्ट टर्न की बाधाएं हटाई गईं तो अब सडक़ों को वन वे किए जाने का प्रयोग किया जा रहा है। इस प्रयोग की सफलता के लिए जरूरी है कि दोनों मार्गों के बीच के कनेक्टिंग सडक़ों से अतिक्रमण हटाए जाएं और सडक़ों पर बाधक वाहनों की पार्किंग भी रोकी जाए,ताकि एक मार्ग से दूसरे मार्ग पर आने वाले लोगों को ज्यादा लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़े।


    जवाहर मार्ग और खजूरी बाजार के मुख्य मार्गों को सोमवार से वन-वे किया जा रहा है। वन-वे की प्रक्रिया के लिए जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही यातायात पुलिसकर्मी भी वहां तैनात रहकर नियमों का पालन कराएंगे। संजय सेतु से राजमोहल्ला चौराहा एवं बड़ा गणपति से कृष्णापुरा छत्री तक का मार्ग वन वे किया जा रहा है। दोनों ही मार्गों को बीच में कनेक्ट करने वाले लोहारपट्टी और बंबई बाजार के मार्गों से पिछले दिनों निगम ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन ऐसे ही कई छोटे-छोटे कनेक्टिंग मार्ग हैं, जहां यातायात का दबाव बढ़ जाएगा इसलिए वहां के अतिक्रमण और सडक़ पर होने वाले वाहनों की पार्किंग को भी रोकना पड़ेगा, ताकि लोगों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़े…

    व्यापारी चिंतित… कहीं कारोबार प्रभावित न हो
    दोनों मार्गों को वन वे किए जाने से वहां के व्यापारी चिंतित हैं कि इस प्रयोग से कहीं कारोबार प्रभावित न हो। इस चिंता पर महापौर का कहना है कि बिगड़े हुए यातायात के कारण प्रभावित यातायात इस प्रयोग के चलते अब सुगम हो जाएगा। एक मार्ग से लोग आएंगे व दूसरे मार्ग से जाएंगे। जिन्हें बीच में से आना-जाना है, उनके लिए भी मार्ग सुगम उपलब्ध कराएंगे तो निश्चित रूप से यातायात की सुगमता के चलते व्यापार और आसान हो जाएगा। महापौर ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों की पार्किंग मार्ग पर न करेें। ग्राहकों की पार्किंग के लिए मार्ग पर निशान डाले जाएंगे, ताकि वन वे के बावजूद यातायात प्रभावित न हो सके। उन्होंने कहा कि अब पूरे शहर में कहीं भी दुकान के आगे दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

    Share:

    यातायात के साथ सामूहिक परिवहन को करेंगे दुरुस्त, कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता

    Sat Jan 6 , 2024
    रात १२ बजे कार्यभार संभाला नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने, पहले महाकाल, फिर खजराना गणेश के किए दर्शन, इंदौर को जानने-समझने का भी मिलेगा फायदा इंदौर। आज मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है, जिसके पहले कल शासन ने कुछ कलेक्टरों के तबादले किए, जिसमें इंदौर भी शामिल रहा। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved