img-fluid

राम सेतु को हिट होने के लिए इतना कमाना जरूरी, थैंक गॉड का पलड़ा इसलिए रहेगा भारी

October 25, 2022

मुंबई। दिवाली के ठीक अगले दिन रिलीज होने जा रही हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों ‘रामसेतु’ और ‘थैंकगॉड’ की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर न सिर्फ हिंदी फिल्म जगत के ट्रेड विशेषज्ञों ने अपने आंकड़े पैने करने शुरू कर दिए हैं, बल्कि यहां मुंबई में दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर सट्टा भी लगना शुरू हो गया है। सट्टा बाजार के रुझान के मुताबिक दोनों फिल्मों के कलेक्शन में ज्यादा फासला नहीं रहने वाला है और दोनों फिल्में 15 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग लेती दिख रही हैं। इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग देर से शुरू हुई है लेकिन पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने तकरीबन जीरो एडवांस बुकिंग के बावजूद पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, और ट्रेड विशेषज्ञों की उम्मीद है कि इस बार भी दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार भले न हो पर फीकी नहीं रहेगी।

‘राम सेतु’: कामयाबी का गणितीय समीकरण
अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को रिलीज करने की जिम्मेदारी जी स्टूडियोज के पास है। फिल्म को बनाने में पैसा अबंदंशिया एंटरटेनमेंट ने लगाया है। प्राइम वीडियो ने भी फिल्म के ओटीटी अधिकारों की कीमत के एवज में फिल्म के निर्माण की शुरुआत से ही पैसा लगाया। फिल्म की एक और निर्माता कंपनी लाइका प्रोडक्शंस भी है जो इस फिल्म को दक्षिण में रिलीज करने जा रही है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए एडवांस में कोई फीस न लेकर इसके मुनाफे में अपनी भागीदारी रखी है। उनकी फीस इस फिल्म के लिए करीब 130 करोड़ रुपये आंकी गई है और ये फीस फिल्म की पहली कमाई से उनके पास जाने की बात कही जा रही है। पूरी फिल्म का प्रोडक्शन बजट 85 करोड़ रुपये है यानी कि फिल्म को बनाने की गणितीय लागत करीब 215 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के स्क्रीन्स की जानकारी से पहले बात कर लेते हैं इसी के साथ रिलीज हो रही फिल्म ‘थैंक गॉड’ की।

‘थैंक गॉड’: बजट का बेहतर आंकड़ा
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ की हालत बजट के हिसाब से काफी बेहतर है, ये फिल्म सारे सितारों की फीस और फिल्म का प्रोडक्शन बजट मिलाकर करीब 70 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई है। फिल्म के निर्देशक हैं इंद्र कुमार जिनकी पिछली फिल्म ‘टोटल धमाल’ तीन साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ‘थैंक गॉड’ के निर्माताओं में इंद्र कुमार के अलावा उनके हर फिल्म के पार्टनर अशोक ठकेरिया और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार व कृष्ण कुमार भी शामिल हैं। फिल्म को रिलीज करने की जिम्मेदारी एए फिल्म्स ने संभाली है। फिल्म से कुछ और स्वतंत्र फिल्म निर्माता भी जुड़े हुए हैं और इसमें आनंद पंडित, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट व मार्कंड अधिकारी शामिल हैं।


रिलीज से पहले ही दोनों फिल्मों ने वसूली लागत
फिल्म ‘थैंक गॉड’ और ‘रामसेतु’ दोनों अपने अपने मेकिंग बजट से कहीं ज्यादा पैसा सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स से रिलीज के पहले ही वसूल कर चुके हैं यानी कि दोनों फिल्में प्रोडक्शन बजट के हिसाब से ऑन टेबल प्रॉफिट में हैं। जी स्टूडियोज ने फिर भी अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ के लिए प्रचार पर ठीक ठाक रकम खर्च की लेकिन फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रचार काफी कम रहा है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों के सितारों के देश भर में भ्रमण और प्रचार का कोई फायदा न निकलता देख दोनों कंपनियों ने ऐसी किसी कोशिश पर पैसा खर्च न करने में ही अक्लमंदी समझी।

इतने स्क्रीन्स पर रिलीज होंगी फिल्में
फिल्म ‘राम सेतु’ करीब तीन हजार और फिल्म ‘थैंक गॉड’ करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक एडम’ और अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज हो रही मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ से है। फिल्म ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दोनों ने सोमवार की शाम तक एक एक करोड़ रुपये से ऊपर की एडवांस बुकिंग कर ली है, लेकिन ट्रेड विशेषज्ञों से इस बारे में बात होने पर वे कहते हैं कि दिवाली जैसे त्योहारों पर रिलीज होने वाली फिल्मों का कारोबार एडवांस बुकिंग की बजाय स्पॉट बुकिंग पर निर्भर करता है।

दोहराएंगी ‘सूर्यवंशी’ का इतिहास!
और, इसी स्पॉट बुकिंग पर मुंबई के सट्टा बाजार में काफी हलचल है। सट्टा बाजार के अनुमान बताते हैं कि फिल्म ‘राम सेतु’ की ओपनिंग (पहले दिन का कलेक्शन) करीब 17 करोड़ रुपये और फिल्म ‘थैंक गॉड’ की करीब 15 करोड़ रुपये रह सकती है। ऐसा हुआ तो जहां अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ के लिए ये औसत से कम ओपनिंग होगी, जबकि फिल्म ‘थैंक गॉड’ के लिए ये बंपर ओपनिंग मानी जाएगी। पिछले साल फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की एडवांस बुकिंग सिनेमाघर मालिकों और फिल्म रिलीज करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनट के बीच आखिरी दिन तक चलते रहे विवाद के कारण एक दिन पहले ही खुल पाई थी और करीब करीब शून्य एडवांस बुकिंग के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग ली थी।

Share:

भारत क्यों आ रहे हैं सऊदी अरब के प्रिंस, जानें किन मुद्दों पर होगी बातचीत?

Tue Oct 25 , 2022
नई दिल्ली। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 14 नवंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। मोहम्मद बिन सलमान ही सऊदी के प्रधानमंत्री भी हैं। ऐसे में उनका ये दौरा दोनों देशों के रिश्तों और व्यापारिक साझेदारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। प्रिंस ऐसे समय भारत आ रहे हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved