लोकसभा समन्वयक समिति की बैठक में बोले पटवारी
केवल सत्ता का आनंद ले रहे हैं मुख्यमंत्री… जिम्मेदारी भूले
इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की उज्जैन में हुई संभाग की लोकसभा समन्वयक समिति की बैठक में पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। वे सिर्फ सत्ता का आनंद ले रहे हैं। पटवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता के मान-सम्मान की जिम्मेदारी मेरी है। आप सभी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं।
समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह एवं जीतू पटवारी ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सफल बनाने के संदर्भ में चर्चा की। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय की यात्रा है। हम सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी को शक्ति प्रदान करना है।
10 फरवरी से पहले किसी भी हालत में लोकसभा प्रत्याशी के नाम भेजें दिल्ली
महासचिव एवं मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह ने कहा कि इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी के नामों के पैनल बनाकर 10 फरवरी तक दिल्ली आलाकमान तक पहुंचाना अनिवार्य है। कांग्रेस एक या दो दिन में इंदौर से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों में समन्वय के लिए कुलदीप इंदौरा को भेजेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved