नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति (Rajya Sabha Chairman) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने कहा, अपने पद और सदन की गरिमा (My Post and the Dignity of the House) की रक्षा करना (To Protect) मेरा कर्तव्य है (It is My Duty) । मिमिक्री विवाद पर जगदीप धनखड़ ने कहा, “…मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं। मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का (अपमान) बर्दाश्त नहीं कर सकता… मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सका, इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।”
आपको बता दे की संसद में मंगलवार को सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति का मखौल बनाने की घटना पर पीड़ा व्यक्त करते हुए धनखड़ ने कहा “आज हमें सबसे गिरा हुआ स्तर देखने का मौक़ा मिला। उन्होंने राज्यसभा में मौजूद कांग्रेस के सांसद, चिदंबरम से पूछा कि ‘संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है… किस लिए, मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ’ है।”
सांसद वहां बैठे थे,मैंने उनका वीडियो शूट किया – मिमिक्री विवाद पर राहुल गांधी
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…।
हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved