img-fluid

रेस्‍टोरेंट में सर्विस चार्ज लेना गैरकानूनी, जानिए सरकार का बड़ा फैसला

June 02, 2022

नई दिल्ली: आप भी वीकेंड पर रेस्‍टोरेंट का खाना खाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से गुरुवार को साफ क‍िया गया क‍ि रेस्‍टोरेंट माल‍िकों की तरफ से ब‍िल पर लिया जाने वाला सर्व‍िस टैक्‍स पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसको यद‍ि ग्राहक से दबाव (Force fully) बनाकर ल‍िया गया तो ग्राहक के पास कानूनी अधिकार होंगे. होटल और रेस्तरां एसोसिएशन से तुरंत यह प्रैक्टिस रोकने के ल‍िए कहा है. 

सरकार रेस्‍टोरेंट माल‍िकों की तरफ से ल‍िए जाने वाले सर्व‍िस चार्ज के कानून में बदलाव करने के पक्ष में है. इससे ग्राहक और ज्‍यादा ताकतवर हो जाएगा. उपभोक्‍ता मामलों के विभाग ने इस पर सख्ती दिखाते हुए गुरुवार (2 जून) को बड़ी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सख्‍ती द‍िखाते हुए होटल एसोसिएशन से दो टूक कहा गया क‍ि सर्विस चार्ज लेना गैर कानूनी है. सरकार की तरफ से जल्द ग्राहकों को इसके ल‍िए कानूनी अधिकार भी द‍िए जाएंगे. सरकार की तरफ से कहा गया क‍ि साल 2017 के कानून के अनुसार सर्व‍िस चार्ज देना या नहीं देना ग्राहक की मर्जी थी. मर्जी नहीं होने पर ग्राहक इसे देने से मना कर सकता था. लेक‍िन होटल वाले इसे लगातार ले रहे हैं. 


बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में होटल एसोसिएशन के अलावा Zomato, Swiggy, Delhivery, Zepto, Ola, Uber जैसे प्रोवाइडर्स के भी प्रत‍िन‍िध‍ि मौजूद रहे. कस्टमर हेल्पलाइन पर इस बात को लेकर लगातार मिलने वाली शिकायतों को देखकर सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. सर्विस चार्ज को लेकर भारत सरकार की तरफ से 21 अप्रैल, 2017 को जारी गाइडलाइंस में कहा गया था कि कई बार कंज्यूमर बिल में लगे सर्विस चार्ज देने के बाद भी वेटर को अलग से ये सोचकर टिप देते हैं कि बिल में लगने वाला चार्ज टैक्स का पार्ट होगा. खाने की जो कीमत लिखी होती है उसमें माना जाता है कि खाने की कीमत के साथ-साथ सर्विस जुड़ा हुआ है.

Share:

जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने 1 मई से अब तक आठ टारगेट किलिंग को अंजाम दिया

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर हत्या कर दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उनकी उम्र महज 21 साल थी. जम्मू-कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved