• img-fluid

    मेडल जीतने पर ओलंपिक में मिलते हैं कितने पैसे, यकीन करना होगा मुश्किल

  • August 03, 2024

    नई दिल्ली: पेरिस में हो रहे ओलंपिक पर इस वक्त पूरी दुनिया की नजर है. खेलों के महाकुंभ में तमाम बड़े एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. सबकी नजर ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने पर टिकी है. भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में 3 मेडल जीते हैं. तीनों ही निशानेबाजी में हासिल किए हैं. मुंबई के निशानेबाज स्वप्निल को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठना बनता है कि ओलंपिक में मेडल जीतने पर कितने पैसे मिलते हैं.

    ओलंपिक में खेलना और देश के लिए मेडल जीतने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. कुछ ही इस सपने को साकार करने में कामयाब होते हैं. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल और फिर इसी के मिक्सड इवेंट मे सरबजोत सिंह के साथ उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता.


    आपको जानकर हैरानी होगी कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से नकद इनाम नहीं दिया जाता है. भारतीय ओलंपिक संघ भी अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने पर इनाम में पैसे नहीं देता है. ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार ने इनामी राशि की घोषणा की है. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये दिए जाते हैं. सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ी को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये जबकि देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले एथलीट को 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. इसके अलावा राज्य सरकार अपने खिलाड़ियों को देने वाले इनाम की घोषणा करती है.

    Share:

    TATA-BSNL की डील ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद! हाई-स्पीड इंटरनेट का ट्रायल शुरू, सस्ते मे मिलेगा डेटा

    Sat Aug 3 , 2024
    मुंबई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में भारत सरकार (Indian government) द्वारा संचालित बीएसएनएल (BSNL) में एक बड़ा निवेश किया है, जो डाटा सेंटर्स (Data Centers) के निर्माण पर केंद्रित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य टाटा ग्रुप (Tata Group) को टेलीकॉम सेक्टर में वापस लाना है, जहां से उन्होंने लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved