• img-fluid

    Corona Virus में सर्दी-बुखार होना अच्छा क्योंकि आपकी सुरक्षा करने वाला वायरस है आपके अंदर

  • March 24, 2021

    लंदन। एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती। या फिर जो जीता वही सिकंदर। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ग्लासगो यूनिवर्सिटी (Glasgow University) की एक रिसर्च के मुताबिक शरीर में अगर सामान्य सर्दी-बुखार (Cold-fever) पैदा करने वाला वायरस यानी राइनोवायरस (Rhinovirus) है, तो उस समय कोरोना वायरस आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

    ब्रिटेन की ग्लासगो यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक Rhinovirus कोरोना वायरस को प्रतिरूप (Replication) बनाने से रोक देता है। क्योंकि दोनों एक ही तरह के वायरस हैं और इसके बाद दोनों ही वायरस में शुरू होता है घमासान, जिसमें मजबूत राइनोवायरस कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित कर देता है और इंसानी शरीर पर उसका कुछ खास असर नहीं होता।


    ग्लासगो यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर वायरस रिसर्च के वैज्ञानिकों (Scientists) की नई स्टडी को जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीस में पब्लिश किया गया है। इसे ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है और ग्राफ के माध्यम से समझाने की कोशिश की है कि किस तरह से राइनोवायरस कोरोना वायरस को रोक कर रखने में सक्षम दिखाई देता है।

    इस रिसर्च के लिए वैज्ञानिकों ने रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट की रेप्लिका बनाई। इसके बाद इसमें कोरोनावायरस और राइनोवायरस को एक साथ छोड़ दिया गया। वैज्ञानिकों ने इन पर नजर रखी और इनके नतीजे हैरान करने वाले आए। वैज्ञानिकों ने देखा कि राइनोवायरस ने कोरोनावायरस को रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में एंट्री ही नहीं करने दी।


    इस रिसर्च के दौरान शुरुआती 24 घंटों तक राइनोवायरस पूरी तरह से भारी पड़ा। उसने न सिर्फ कोरोना वायरस की वृद्धि रोकी, बल्कि खुद को तेजी से मजबूत किया। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा कि इस रिसर्च से ये बिल्कुल भी साबित नहीं होता कि अगर आपको राइनोवायरस का संक्रमण हुआ है तो आप कोरोना से संक्रमित हैं। दरअसल, राइनोवायरस के खत्म होने के बाद फिर से कोरोना वायरस जोर पकड़ सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग वैक्सीन का इस्तेमाल करें। वर्ना जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि कोरोना वायरस को हल्के में न लें, क्योंकि ये लगातार खुद को इम्यून भी कर रहा है।

    Share:

    TV सीरियल से भी ज्यादा नाटकीय है Smriti Irani की लव लाइफ

    Wed Mar 24 , 2021
    नई दिल्‍ली । स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 45 साल की हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 50 साल के हैं. राहुल के घर में तीन लोग प्रधानमंत्री (Prime minister) बने और 2004 से 2014 तक उनकी मां सोनिया गांधी सत्ता के केंद्र में रहीं. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संघर्ष की कहानी बचपन से ही शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved