महिदपुर रोड। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम डूंगरिया के शासकीय माध्यमिक स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोह संकुल प्रभारी एस.एन. बामनिया के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में बामनिया ने स्कूली छात्राओं से कहा बेटिया दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं। विवाह के पूर्व अपने माता-पिता का एवं विवाह के बाद अपने सुसराल पक्ष इसलिये बेटियां खूब मेहनत करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शासकीय कन्या हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य अनिल सेठिया कहा परीक्षा में तन्मयता एकाग्रचित्त भाव से प्रश्न पत्र हल करें। मेहनत कर शानदार सफलता प्राप्त करें, आगे उनका स्वर्णिम भविष्य उनका रास्ता देख रहा है।
सेठिया ने कहा मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती है हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जन शिक्षक मोहनलाल चंद्रवंशी ने भी विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को सर्वोच्च अंक लाने के लिए टिप्स बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत उप सरपंच गोपालसिंह तंवर ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रधानाध्यापक गोविंद मालवीय, अशोक मालवीय, मदन सिंह चौहान, अशोक पांचाल, बद्रीसिंह तंवर आदि ने किया। अतिथियों ने विद्यालयीन गतिविधियों के पुरस्कार भी वितरित किये। बिदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय को स्मृति चिह्न के रूप में समय की कीमत बताने वाली एक डिजिटल घड़ी भी स्मृति स्वरूप प्रदान की। इस दौरान शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष कृपाल सिंह कछावा सहित शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविंद मालवीय ने किया।