img-fluid

‘मुसलमानों का पैदल चलना मुश्किल’, ज्ञानवापी पर मदनी ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

May 28, 2022

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. इसे लेकर जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने शनिवार को देवबंद में विशाल सभा आयोजित की. जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सभा में लोगों से कहा कि हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है. लेकिन जो एक्शन प्लान वो लोग तैयार कर रहे हैं, उस पर हमें नहीं चलना है. हम आग को आग से नहीं बुझा सकते हैं. नफरत को प्यार से हराना होगा.

नफरत को मोहब्बत से खत्म करने का पैगाम
सभा को संबोधित करते हुए वे भावुक भी हुए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इससे पहले मदनी ने देश में ‘नफरत’ फैलाने वालों को देश का दुश्मन और गद्दार बताया था. उन्होंने नफरत को मोहब्बत से खत्म करने का लोगों को पैगाम दिया.


देश का माहौल खराब करने का आरोप
मदनी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही. मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ साम्प्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, ‘देश में बहुमत उन लोगों का नहीं है जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘देश में नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं.’ उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब कभी भी नफरत से नहीं दिया जाता बल्कि मोहब्बत से दिया जाता.

‘मुसलमानों को निराश होने की जरूरत नहीं’
ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर शनिवार से देवबंद में मुस्लिम संगठनों के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत जमीयत-उलमा-ए-हिंद मदनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौलाना महमूद असद मदनी ने अधिवेशन का झंडा फहराकर की. इस आयोजन में मौलाना महमूद मदनी ने कहा, ‘देश में नफरत का माहौल है. मुसलमानों को निराश होने की जरूरत नहीं है. एक दूसरे को उकसाया जा रहा है. हम मुश्किल में हैं क्योंकि मुसलमानों के सब्र का इंतहान लिया जा रहा है. ऐसे में चाहे कुछ भी हो जाए मैं ईमान की कीमत पर समझौता नहीं करूंगा.’

Share:

हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद से तटीय कर्नाटक में फिर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव

Sat May 28 , 2022
बेंगलुरू । कर्नाटक में (In Karnataka) हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद (Hijab and Malali Temple-Mosque Rows) में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फिर बढ़ा है (Again Rise) । इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय इलाकों में देखने को मिल रहा है। राज्य का तटीय क्षेत्र सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved