नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) पर सबकी निगाहें हैं. रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके है. 2020 के सीजन में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर अपना पांचवां एवं आखिरी खिताब जीता था.
देखा जाए तो पहले दो आईपीएल सीजन में मुंबई लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2010 में अपनी छाप छोड़ी, जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में मुंबई उपविजेता बनी. 2013 के दौरान रिकी पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की कमान संभाली. उसी साल रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खिताब जीतकर सचिन तेंदुलकर को यादगार विदाई दी. आइए आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की संभावनाओं और अन्य पहलुओं पर एक नजर डालते हैं…
मजबूती:
मुंबई इंडियंस का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी ही है. मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा और दुनिया के नंबर-एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे स्टार्स हैं. तिलक वर्मा, ईशान किशन जैसे प्लेयर्स भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. मुंबई ने ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को काफी महंगी कीमत (17.50 करोड़ रुपये) में खरीदा था और उनका भी रोल अहम रहने वाला है. टिम डेविड मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे.
कमजोरी:
जसप्रीत बुमराह का बाहर होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है. साथ ही झाय रिचर्डसन (jhay richardson) भी इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. अच्छी बात यह है कि जोफ्रा आर्चर इस सीजन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन बुमराह की कमी शायद ही पूरी हो पाए. मुंबई का स्पिन डिपार्टमेंट भी कमजोर लग रहा है.
ट्रंप कार्ड:
मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और टिम डेविड ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
गेम चेंजर:
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बल्ले या गेंद से किसी भी मुकाबले को पलटने की क्षमता रखते हैं. वानखेड़े की पिच बैटिंग के मुफीद रहती है और वह लंबे कद के कैमरन ग्रीन को काफी सूट करेगा.
होम एडवांटेज:
मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड पर दर्शकों का हमेशा से सपोर्ट मिलता आया है. मुंबई इंडियंस टीम वानखेड़े की पिच से अच्छी तरह वाकिफ है और उन्हें पता रहता है कि यहां की पिच पर उचित स्कोर क्या रहेगा या कितना टोटल डिफेंड किया जा सकता है.
क्या है संभावना:
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर जैसे सितारों से सजी मुंबई इंडियंस टीम अच्छी दिखाई दे रही है. हां, जसप्रीत बुमराह की कमी उन्हें जरूर खलेगी. कुल मिलाकर कहें तो मुंबई इंडियंस की टीम यदि प्लेऑफ में जगह बना ले तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. मुंबई इंडियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
IPL में मुंबई इंडियंस-
2008- पांचवें स्थान पर
2009- सातवें स्थान पर
2010- उपविजेता
2011- प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, तीसरे स्थान पर
2012- प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, चौथे स्थान पर
2013- आईपीएल चैम्पियन
2014- प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, चौथे स्थान पर
2015- आईपीएल चैम्पियन
2016- पांचवें स्थान पर
2017- आईपीएल चैम्पियन
2018- पांचवें स्थान पर
2019- आईपीएल चैम्पियन
2020- आईपीएल चैम्पियन
2021- पांचवें स्थान पर
2022- दसवें स्थान पर
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के मुकाबले
2 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
8 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
11 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अरुण जेटली स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
16 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
18 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
22 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
25 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
30 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
03 मई बनाम पंजाब किंग्स, PCA स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
06 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
09 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
16 मई बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स, BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
21 मई सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे
मुंबई इंडियंस टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह (चोटिल), अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल , कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्डसन (चोटिल), पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वधेरा, राघव गोयल.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved