मुंबई । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि ये स्पष्ट है कि (It is clear that) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इंडिया गठबंधन के साथ हैं (Is with India Alliance) ।
मुंबई में इंडिया अलायंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पहले तो ममता बनर्जी ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी… बहुत सी पार्टियां ऐसा करती हैं। हाल ही में उनका एक और बयान आया है कि अगर सरकार बनती है तो वे सत्ता में शामिल हो जाएंगी । वे(ममता बनर्जी) गठबंधन के साथ हैं, ये स्पष्ट है।
अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं हैं। निर्णय लेने वाले हम हैं, कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है। हम जो तय करेंगे उन्हें फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वो बाहर जाएगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हैं। दिल्ली में सिर्फ 3 सीटों पर हमारा गठबंधन है… लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और वहां लड़ते रहेंगे। ये लोकतंत्र है, निरंकुशता नहीं है… भाजपा को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर शिवसेना(यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “वे(जे.पी. नड्डा) कल आरएसएस को भी फर्जी बता सकते हैं। अब मुझे लगता है कि आरएसएस को खतरा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved