• img-fluid

    सविता पूनिया के पैतृक गांव में जश्न का माहौल

  • August 03, 2021


    जयपुर । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी टीम (Women’s Hockey Team) ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Austreliya) को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, तब से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia) के पैतृक गांव (Native village) जश्न (Celebration) का माहौल है।


    पुनिया शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के नौ शॉट्स को रोकने में कामयाब रही। उसके बाद से गोलकीपर के इस प्रदर्शन को खूब सराहा जा रहा है।
    पुनिया के चाचा ओम प्रकाश पुनिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “उनके पिताजी, दादाजी समेत पूरा परिवार इसी गावं में जन्में है। 2019 में जब सविता यहां आई थी तो गावं वालो ने उसे सिल्वर हॉकी से नवाजा था।”

    झांसल के सरपंच, ओप प्रकाश पुनिया ने आगे बात करते हुए कहा कि “सविता के पिता यहीं जन्मे और यहीं बड़े हुए हैं। वे 25 साल पहले हरियाणा जा कर बस गए पर सविता को जब भी मौका मिलता है वह यहां जरुर आती हैं और हम सबसे मिलकर हमारा प्यार और आशिर्वाद लेती हैं।”
    पुनिया ने ऑस्ट्रेलिया के हर प्रहार को नाकाम करते हुए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    Share:

    बाढ़ राहत : महाराष्ट्र ने 11500 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी दी

    Tue Aug 3 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra govt.) ने मंगलवार को पिछले महीने नौ जिलों में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों के लिए आपातकालीन राहत (Flood relief), मरम्मत और दीर्घकालिक पुनर्वास उपायों के लिए 11,500 करोड़ (11500 crore) रुपये के बहुप्रतीक्षित राहत पैकेज (Package) की घोषणा की। राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved