img-fluid

कल अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करना श्रेष्ठ

October 02, 2024

  • शक्ति की भक्ति का पर्व… सज गए मां के दरबार… रोशनी से जगमगाए पंडाल

इंदौर (Indore)। शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाएगी। कल अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। नवरात्रि के पहले दिन कल शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर दुर्गा मां का आवाहन किया जाएगा और फिर भक्तिभाव से 9 दिनों तक अखंड ज्योत भी प्रज्जवलित की जाएगी । अभिजीत मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है। दिन में 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच कभी भी घटस्थापना कर सकते हैं। दोपहर में 47 मिनट का शुभ समय घटस्थापना के लिए मिलेगा।

श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों का उपवास भी रखेंगे। कल नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित रहेगा। कल मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने से माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर मनोकामना पूरी होती है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को आधी रात शुरू होगी। यह तिथि 4 अक्टूबर को तडक़े सुबह 02 बजकर 58 मिनट तक मान्य रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर को होगा।


यह है कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त
हस्त नक्षत्र- शाम 03.30 बजे तक ।
शुभ योग-सु. 05.44 से 07.12 तक।
चर मुहूर्त-सुबह 10.10 से 11.38 तक ।
लाभ मुहूर्त- 11.38 से दो . 01.07 तक
अमृत मुहूर्त- 01.07 से 02.35 तक
अभिजीत मुहूर्त-11.46 से 12-33 तक

Share:

अभिनेत्री भाग्यश्री, जेठालाल और मैथली ठाकुर भी करेंगे इंदौर में गरबे

Wed Oct 2 , 2024
टीजीएल गरबा महोत्सव कल से, अमेरिका से आएंगे साउंड टेक्निशियन इंदौर (Indore)। इंदौर में कल से भव्य टीजीएल फ्रीस्टाइल फैमिली गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस गरबा महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, टीवी कलाकार जेठालाल (दिलीप जोशी) जैसे बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही गुजरात के ट्रेडिशनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved