नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड का प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम में उन्होंने संविधान, किसान, कैंसर और AI जैसे मुद्दों पर चर्चा की है. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट की तरह है. उन्होंने कहा कि अगर आज में आपसे बात कर पा रहा हूं तो ये संविधान की बदौलत है.
हाल ही में संसद सत्र के दौरान संविधान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने थी. कांग्रेस आरोप लगा रही थी कि बीजेपी ने संविधान का अपमान किया है. तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को भी घेरने की कोशिश में लगी हुई थी. मामला इतना बढ़ गया कि संसद सत्र में धक्का-मुक्की तक देखने को मिली. जिसमें 2 सांसद भी घायल हो गए. ऐसे में पीएम मोदी के संविधान पर चर्चा करने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपनी बात की शुरुआत तो वैसे नए साल की शुभकामनाओं से की लेकिन उन्होंने कहा कि नए साल के साथ ही हमारे संविधान को लागू हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे, ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2025 बस अब तो आ ही गया है. 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है. हमारा मार्गदर्शक है. संविधान की वजह से ही आज में आपसे बात कर पा रहा हूं.संविधान निर्माताओं ने हमें जो सौंपा है वो हर तरीके से कसौटी पर खरा उतरा है.
उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे आप संविधान के बारे में सवाल भी पूछ सकते हैं. मन की बात के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से, मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved