नई दिल्ली। कीवी (Kiwi) खाने के अनेक फायदे हैं फिर भी आजकल की बिजी जिंदगी में अक्सर हम लोग अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं और फ्रूट्स समय-समय पर नहीं खाते हैं. इन फ्रूट्स (Fruits) में कीवी भी बहुत फायदेमंद(beneficial) है. इसके खाने के कई फायदे हैं. विटामिन सी की कमी पूरी करने के लिए रोज 1 कीवी जरूर खानी चाहिए. इससे शरीर को ढ़ेरों पोषक तत्व आपको मिलेंगे. सर्दियों में इम्यूनिटी (immunity) को मजबूत बनाने के लिए कीवी का सेवन जरूर करें. ये स्वाद और सेहत दोनों के लिए एक अच्छा फल है.
इम्यूनिटी होगी मजबूत
किसी भी सीजन में कीवी खा सकते हैं. कीवी खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जिससे आप रोगों से लड़ पाते हैं. बता दें कि कोरोना (corona) से बचने के लिए भी आपकी इम्यूनिटी मजबूत होनी चाहिए. ऐसे में कीवी को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल कर सकते हैं. कीवी खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है.
कीवी के सेवन से मिलेंगे ये भी फायदे
– कीवी दिल की बीमारी(heart disease), बीपी की समस्या और डायबिटीज के मरीजों के लिए तो काफी फायदेमंद है. कीवी खाने से शरीर को काफी फायदा मिलता है.
-बता दें कि कीवी में भरपूर आयरन और फॉलिक एसिड होता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को बहुत फायदा मिलता है.
– कोरोना काल में तो आपको इस फल को जरूर खाना चाहिए. इससे आपको जबरदस्त फायदे मिलेंगे.
– पूरे दिनभर में आप 2 कीवी खा सकते हैं. इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved