img-fluid

पोषक तत्वों का खजाना है यह एक सब्जी, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कमाल के फायदे

May 21, 2022

नई दिल्‍ली। आयुर्वेद को सेहत के लिए बेहद भरोसेमंद माना जाता है और ऐसे अनेक लोग हैं जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आयुर्वेदिक चीजों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने की कोशिश करते हैं. चाहे स्किन केयर की चीजें हों या फिर कोई पैकेटबंद फूड, लोग आयुर्वेदिक (Ayurvedic) नाम देखते ही आंख मूंदे ये चीजें घर ले आते हैं. लेकिन, खानपान की भी कई चीजें हैं जिन्हें आयुर्वेद (Ayurveda) अच्छा मानता है जिनमें से एक है हरी-भरी सहजन की सब्जी. सहजन की सब्जी को ड्रमस्टिक (Drumstick) भी कहते हैं और ज्यादातर इसे सांभर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. यह एक सब्जी अपने अंदर अनेक गुण लिए है और अगर आप अबतक इस बात से अंजान हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं सहजन की सब्जी को खाने के फायदे और किस तरह आप इसे अपनी डाइट (Diet) का हिस्सा बना सकते हैं.

सहजन की सब्जी के फायदे (Drumsticks Health Benefits)
पाचन के लिए
सहजम को विटामिन बी और विटामिन बी12 का कमाल का स्त्रोत माना जाता है. ये ऐसे विटामिन हैं जिन्हें पाचन तंत्र (Digestive System) का ख्याल रखने के लिए जाना जाता है. इससे खाना बेहतर तरह से पच पाता है. वहीं, सहजन में फाइबर की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है जो पाचम प्रक्रिया में सहायक है.



हड्डियां होती हैं मजबूत
सहजन में कैल्शियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में मौजूह है जो हड्डियों को मजबूती देने काम करते हैं. इससे बोन डेंसिटी कम होने से छुटकारा मिलता है और शरीर का स्टेमिना बढ़ने में भी मदद मिलती है.

सांस की समस्याओं में सहायक
जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है उनके लिए सहजन को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद लाभकारी हो सकता है. सहजन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ विटामिन सी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो श्वास नली से जुड़ी समस्याओं में राहत देने का काम करता है.

बढ़ती है इम्यूनिटी
सहजन की सब्जी खाने पर शरीर की इम्यूनिटी (Immunity) में भी इजाफा होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी कई इंफेक्शंस से लड़ने के लिए शरीर को तैयार करता है. वहीं, इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणों से सामान्य खांसी-जुकाम ठीक होता है.

ऐसे खाएं सहजन
सहजन (Sahjan) की सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि इसके पेड़ के तने, फलियों और पत्तियों (Sahjan Leaves) को भी डाइट में शामिल किया जाता है. आप सहजन की सब्जी बनाकर, सूप बनाकर, चावल में सहजन डालकर या फिर सलाद के रूप में भी सहजन का सेवन कर सकते हैं. वहीं, इसके पत्तों को जूस बनाने या सुखाकर पाउडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

पैंगोंग झील पर चीन बना रहा पुल, भारत ने दिया कड़ा संदेश

Sat May 21 , 2022
नई दिल्‍ली। लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि दोनों पुल 1960 के दशक से चीन के अवैध कब्जे (illegal occupation of china) वाले क्षेत्रों में हैं। “हमने अपने क्षेत्र पर इस तरह के अवैध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved