नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर (Singer) अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijit Bhattacharya) ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कई आइकॉनिक गानों (Iconic Songs) को अपनी आवाज दी है. उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में किंग खान के लिए कई हिट गान गाए हैं. इसमें ‘तौबा तुम्हारे इशारे’ और ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ शामिल हैं. हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य ने किंग खान के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते (Strained Relationships) पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि समस्या तब शुरू हुईं जब उन्हें लगा कि उनके काम को सही से क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाना क्यों बंद कर दिया. उन्होंने कहा, ‘जब आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचती है तो लगता है कि अब बस बहुत हो गया. मैं उनके (शाहरुख खान) लिए नहीं गा रहा था. मैं अपने काम के लिए गा रहा था, लेकिन जब मैंने देखा कि वह सेट पर चाय देने वाले चायवाले तक को सम्मान दे रहे हैं, लेकिन सिंगर को नहीं तो मुझे लगा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?’.
उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे बुरी बात यह है कि मेरे साथ के सिंगर्स, जिन्होंने उन फिल्मों में काम किया था. वे मेरे पास आए और कहा कि दादा यह गलत है. मैंने उनसे कहा कि आप सबको भी गाना बंद कर देना चाहिए. मैं देखता हूं आगे क्या होता है. यह सिर्फ एक बार नहीं हुआ बल्कि दो फिल्मों में हुआ. मैंने उनसे कहा कि जाकर फराह (खान) से बात करो. कहो कि जब तक आप हमें क्रेडिट नहीं देंगे तब तक हम फिल्म के लिए नहीं गाएंगे. उन्होंने कहा कि आप जाकर फराह से बात करिए. मैंने कहा कि मैं फराह को क्यों बोलूं, मैं सीधे शाहरुख खान से कहूंगा. मैं आपके लिए नहीं गाऊंगा, जब तक आप हमें क्रेडिट नहीं देते.’
अभिजीत भट्टाचार्च ने आगे कहा, ‘मुझे चुभता है, जब मेरे घरवाले देखते हैं तो मैं अपमानित महसूस करता हूं. अच्छा नहीं लगता. ये सब मेरे अंदर है और मैने बोला कि मैं नहीं गाऊंगा.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है. ऐसा नहीं है कि उनका और शाहरुख का रिश्ता टूट गया है.
सिंगर ने कहा, ‘शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन गए हैं कि वह अब सिर्फ एक इंसान नहीं रह गए हैं. शायद उन्हें खुद भी नहीं पता कि वह किस स्तर पर पहुंच गए हैं तो फिर मुझे उनसे कुछ उम्मीद क्यों रखनी चाहिए? मैं अभी भी वही इंसान हूं, जो पहले था. मैं अपनी तरह से बढ़ रहा हूं. मैं उनसे 5-6 साल बड़ा हूं. किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं थी. हम दोनों का अपना-अपना ईगो है. हमारे जन्मदिन में सिर्फ एक दिन का अंतर है. मुझे उनकी या उनके सपोर्ट की जरूरत नहीं है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved