उज्जैन। जीआरपी थाना 1 नंबर से हटाकर 8 नम्बर पर किया है लेकिन इसकी बिल्डिंग अभी सूनी है। यह बात अलग है कि 8 माह पहले इसका उद्घाटन हो चुका है।
जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि 22 अगस्त को 8 नंबर प्लेटफार्म पर निर्मित नये थाने के भवन लोकार्पण केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका उद्घाटन कर दिया था लेकिन उद्घाटन होने के बाद भी यहाँ थाना नहीं पहुँच पाया है। वजह बताई जा रही है कि थाने में रखने के लिए फर्नीचर और अन्य संसाधन का बजट नहीं होने से उनकी खरीदी नहीं हो पाई है।
अभी भी जीआरपी थाना पुराने स्थान पर ही संचालित हो रहा है और पुलिसकर्मियों की मांग मंजूर होने के बाद भी अभी भी उन्हें रेल की आवाज का सामना करना पड़ रहा है। आज रेलवे के एडीजी सुधीर कुमार शाही उज्जैन स्टेशन पर दौरा करने आ रहे हैं और उनके समक्ष आज फर्नीचर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved