img-fluid

आईटी इंजीनियर ने कचरे में फेंक दिए 34 अरब रुपये के बिटकॉइन, आज ढूंढने ले रहा NASA की मदद

December 18, 2021

कैलिफोर्निया। दुनियाभर में वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन (virtual currency Bitcoin) का वर्चस्व बढ़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं, जो बिटकॉइन(Bitcoin) की वजह से रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. ऐसे में युवाओं में इस वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) का क्रेज बढ़ा है,क्योंकि इसकी वैल्यू(Value) हर रोज बढ़ रही है. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) के रहने वाले आईटी इंजीनियर जेम्स हॉवेल्स (IT Engineer James Howells) ने बिटकॉइन(Bitcoin) से अमीर बनने के सपने देखे थे, लेकिन उनका कुछ बड़ा ही नुकसान हो गया है.
2013 में आईटी इंजीनियर जेम्स हॉवेल्स(IT Engineer James Howells) ने गलती से अपनी हार्ड ड्राइव को कचरे में फेंक दिया था, जिसमें एक क्रिप्टोग्राफिक ‘प्राइवेट की’ स्टोर थी. यह ‘की’ जेम्स के पास मौजूद बिटकॉइन्स (Bitcoin) के लिए बेहद अहम थी, जिनकी कीमत आज की तारीख में 340 मिलियन पाउंड (34,50,60,56,000 रुपये) है. अब उन्होंने अपनी डूबती किस्मत को बचाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (american space agency nasa) के डेटा एक्सपर्ट की मदद ली है.



जेम्स हॉवेल्स ने प्रशासन को यह भी प्रस्ताव दिया है कि उन्हें ड्राइव के जरिए पैसे मिले तो वह 25% हिस्सा शहर के कोविड-रिलीफ फंड को दे देंगे. हालांकि, अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने बिना प्लान सुने ही सीधे इनकार कर दिया है. जेम्स ने खोज को अंजाम देने के लिए दुनियाभर के इंजीनियरों, पर्यावरणविदों और डेटा रिकवरी विशेषज्ञों से संपर्क किया है. अब उन्होंने इसके लिए ऑनट्रैक कंपनी की मदद ली है.
इस डेटा रिकवरी फर्म ने 2003 में पृथ्वी पर गिरने के बाद कोलंबिया अंतरिक्ष यान से जली और बर्बाद हो चुकी हार्ड ड्राइव से डेटा निकाल लिया था. नासा भी डेटा रिकवरी के लिए इसी कंपनी की मदद लेती है.
डेटा रिकवरी फर्म का मानना है कि अगर जेम्स की हार्ड ड्राइव में टूटी नहीं हुई, तो 80 से 90 प्रतिशत संभावना है कि उसके बिटकॉइन को दोबारा हासिल किया जा सकता है.
जेम्स ने बताया है कि उन्होंने गलती से 2013 में यह ड्राइव कचरे में फेंक दी थी. उसके बाद से वह न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से उसे ढूंढने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, ताकि उन्हें वह कोड मिल जाए. हालांकि, प्रशासन पर्यावरण और आर्थिक बोझ का हवाला देकर इसकी इजाजत नहीं दे रहा.

Share:

सुकेश चंद्रशेखर से मिलने जेल पहुंचे बॉलीवुड के 10 से अधिक स्‍टार, जांच के दायरे में आए जेल के कई अ‍फसर

Sat Dec 18 , 2021
  नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपए की ठगी (Rs 200 crore cheated from businessman’s wife) करने वाला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved