मुम्बई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिक प्रदाता कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मुम्बई, इंदौर और नागपुर सहित भारत के विभिन्न शहरों में अपने परिसर के भीतर 11 प्रथम-पंक्ति में कोविड-19 अलगाव केंद्र स्थापित किए हैं।
टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल के माध्यम से बताया है कि ये केंद्र सहयोगियों और उनके आश्रितों (पति व पत्नी, बच्चों और माता-पिता अथवा माता-पिता) को चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे, जो विषम या सौम्य रूप से कोविड-19 सकारात्मक हैं। ये सभी केंद्रों में प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा दैनिक निगरानी के साथ 24 घंटे चिकित्सा कवर होगा। रोगी इलाज के दौरान एक परामर्शदाता के साथ जुड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि यह सुविधा केंद्र टीसीएस के चेन्नई, कोच्चि, मुम्बई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, भुवनेश्वर, इंदौर और नागपुर में स्थापित किए गए हैं। यह सभी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित विभिन्न दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved