इंदौर। शहर में संचालित आईटी कंपनियों (IT companies) ने कोराना की दूसरी व तीसरी लहर के दौरान वर्कफ्रॉम होम के बाद भी विदेशों से करोड़ों रुपए कमाने के मामले में लंबी छलांग लगाई है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) भरने के मामले में टीसीएस कंपनी (TCS Company) हमेशा की तरह इस बार भी सब आईटी कंपनियों से आगे है।
कोरोना की चाहे पहली लहर हो या फिर दूसरी तीसरी लहर, इंदौर-पीथमपुर स्पेशल इकोनॉमिक झोन (Indore-Pithampur Special Economic Zone) का दर्जा प्राप्त मल्टीप्रोडक्ट के साथ आईटी कंपनियों ने विदेशी मुद्रा भंडार भरने के मामले में अहम भूमिका निभाई है। मल्टीप्रोडक्ट कंपनियों ने जहां अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 10549.66 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित की है, वहीं आईटी कंपनियों ने लगभग 1400 करोड़ रुपए कमाए हैं।
यदि मल्टीप्रोडक्ट कंपनियों (multiproduct companies) के साथ आईटी कंपनियों की दूसरी व तीसरी लहर के दौरान 9 महीने में कमाई गई विदेशी मुद्रा को जोड़ा जाए तो कुल 11946.60 करोड़ रुपए कमाए हैं। वर्क फ्रॉम होम के दौरान क्रिस्टल आईटी पार्क सहित इंफोसिस, टीसीएस, इम्पिटस इंफोटेक आईटी कंपनियों ने 1396.94 करोड़ रुपए विदेशों से कमाए हैं।
आईटी कंपनी कमाई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved