डेस्क: कुछ राशियों के लोगों के स्वभाव में ही काफी गुस्सा होता है. वो लोग खुद को काफी श्रेष्ठ मानते हैं और हर बात में खुद को सही साबित करने की कोशिश करते हैं. इन लोगों से पंगा न लेना ही बेहतर होता है. जानिए कौन सी हैं ये राशियां.
मेष राशि: मेष राशि मंगल के स्वामित्व वाली राशि है. मंगल ग्रहों के सेनापति माने जाते हैं और काफी क्रोधी स्वभाव के हैं. इस राशि के लोगों पर भी मंगल के स्वभाव का असर होता है. इनसे अगर किसी का विवाद हो जाए तो मेष राशि वाले आग बबूला हो जाते हैं और कुछ भी कर सकते हैं. अगर किसी ने इनसे दुश्मनी ली, तो ये उसे सबक सिखाने के बाद ही शांत होते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि सूर्य की राशि होती है. ग्रहों का राजा होने के साथ सूर्य का मिजाज काफी गर्म होता है. इस कारण सिंह राशि के लोग तेजस्वी होते हैं, लेकिन गुस्सैल भी काफी होते हैं. आमतौर पर ये सबके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, लेकिन अगर ये किसी से चिढ़ जाएं, तो इनका गुस्सा कंट्रोल में नहीं रहता. ये लोग किसी की अपने आगे चलने नहीं देते. अगर आप इन्हें गलत साबित करने की कोशिश करेंगे तो ये हावी हो जाते हैं. इनसे पंगा न लेने में ही भलाई है.
वृश्चिक राशि: ये राशि भी मंगल की है. साथ ही इसका चिन्ह बिच्छू है. इनके अंदर गुस्सा बहुत होता है, लेकिन ये उसे आसानी से जाहिर नहीं करते. लेकिन जब कोई इन्हें परेशान ज्यादा करता है, तो ये अपना आपा खो देते हैं और उसकी ऐसी की तैसी करने पर आमादा हो जाते हैं. इनसे बैर लेना काफी रिस्की होता है.
मकर राशि: ये राशि शनि की है. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. आमतौर पर ये लोग जीवन में कोई भी काम सोच समझकर करते हैं. ये किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. लेकिन अगर इनके साथ कोई धोखा करे, तो ये उस बात को कभी भूलते नहीं. ऐसे हालात में ये सामने वाले को सबक सिखाने के बाद ही दम लेते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ भी शनि की राशि है. इस राशि वाले लोग गलत देखकर ही चिढ़ जाते हैं. ये न किसी का बुरा करते हैं, न सहते हैं और न ही बुरा होते देख पाते हैं. गलत का विरोध करना इनके स्वभाव में होता है. ये अपने जीवन की तमाम बातों को अपने अंदर छिपा कर रखते हैं, इसलिए इन्हें अपनी निजी जिंदगी में किसी का दखल कभी पसंद नहीं आता. अगर कोई ऐसा करे, तो ये उसको उसकी जगह आसानी से दिखा देते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved