वाहन निर्माता कंपनी Isuzu ने भारतीय बाज़ार (Indian market) में अपनी दमदार एसयूवी Isuzu MU-X को अपडेट करते हुए नए BS6 अवतार को लॉन्च किया है। भारतीय बाज़ार में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडवर और महिंद्रा अल्ट्रॉस जी-4 से है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत 33.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स (Two variants) में पेश किया गया है, जिसमें टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव शामिल हैं।
एक्सटीरियर :
गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी इस फुल साइज़ एसयूवी MU-X के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है, ये देखने में बिल्कुल पहले जैसी ही है। इसके फ्रंट में चौड़ी आइकॉनिक ग्रिल के साथ बाई-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलती हैं। इसके अलावा 18 इंच का मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल में चार चांद लगाती हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बीएस 6 D-Max V-Cross, Hi-Lander पिक-अप ट्रक को भी भारत में लांच किया है।
इंजन खासियत :
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस MU-X फुल साइज़ SUV में केवल डीजल इंजन का प्रयोग कया है, इसमें 1.9 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया हुआ है। जो कि 161bhp की दमदार पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आपको शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई डायल दिया गया है जो कि ऑफरोडिंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved