अहमदाबाद । गुजरात में (In Gujarat) आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (Aam Aadmi Party’s Chief Ministerial Candidate) इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) बनाए गए (Made) । आप के राष्ट्रीय समन्वयक (AAP National Coordinator) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की (Announced it) ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसुदान गढ़वी के नाम का ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी मौजूद रहे। सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमारे पास 16,48,500 के करीब रिसपॉन्स आए। उनमें 73 प्रतिशत लोगों ने इसुदान गढ़वी का नाम लिया।”
आम आदमी पार्टी ने एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो नंबर्स जारी किए गए थे, उन पर लगभग 16.5 लाख लोगों का रिस्पॉन्स आया। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी 9वीं सूची की घोषणा की थी, जिसके साथ उसके अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है।
गुरुवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान हो गया है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर 2022 को मतदान होंगे, वहीं चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 92 है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं विपक्षी कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीटें हासिल हुई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved