• img-fluid

    US Elections में छाया “IVF” का मुद्दा, ट्रंप ने स्वयं को बताया ‘आईवीएफ का जनक’

  • October 17, 2024

    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को महिला मतदाताओं (Women voters) को संबोधित करते हुए खुद को आईवीएफ का जनक (Father of IVF) बताया। अमेरिकी चुनाव (American elections) में आईवीएफ एक प्रमुख मुद्दा है। दरअसल आईवीएफ तकनीक (IVF technique) से बच्चे पैदा करने को लेकर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के बीच ठनी हुई है। रिपब्लिकन को लेकर दावा किया जाता है कि वह आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को जॉर्जिया में महिला मतदाताओं के एक टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित किया।


    महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में ट्रंप
    गौरतलब है कि हालिया कई सर्वेक्षणों में पता चला है कि महिला मतदाताओं में कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में ट्रंप महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘मैं आईवीएफ के बारे में बात करना चाहता हूं। मैं आईवीएफ का जनक हूं तो मैं आपके सवाल सुनना चाहता हूं।’

    कुछ महिलाओं ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि आईवीएफ उपचार पर कथित प्रतिबंध लग सकते हैं। इस पर ट्रंप ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि ‘हम खुद आईवीएफ के पक्ष में हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे पैदा हो, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हमारी आलोचना करते हैं, लेकिन हम उनसे भी ज्यादा इसके पक्ष में हैं।’

    अप्रवासियों द्वारा पालतू जानवर खाने के दावे का किया समर्थन
    ट्रंप ने बीते दिनों दावा किया था कि ओहायो में रहने वाले हैती अप्रवासी पर स्थानीय लोगों के पालतू जानवर खाने का आरोप लगाया था। जब बुधवार को ट्रंप मियामी में थे तो उनके इस दावे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जैसा रिपोर्ट किया गया था, मैंने वो ही कहा। मैं वहां था और मैं फिर वहां जाऊंगा। हालांकि ट्रंप ने किसी अखबार का नाम नहीं लिया, जिसमें यह दावा किया गया था। ट्रंप ने कहा था कि वह सत्ता में आए तो ओहायो से सभी अवैध अप्रवासियों को वापस भेजेंगे। ट्रंप के डिप्टी और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी ऐसा ही दावा किया था।

    Share:

    T-Series की मालकिन पर भड़के करण जौहर, कहा- वो पागल...’

    Thu Oct 17 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिव्या ने आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज ‘जिगरा’ पर आरोप लगाया था कि ये उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी आरोप लगाया कि फिल्म के मेकर्स फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved