नई दिल्ली। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप (ISSF Shooting World Cup running at Karni Singh Shooting Range) में शुक्रवार को भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और तेजस्विनी सावंत (Tejaswini Sawant) ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्सड टीम इवेंट (50 Meter Rifle Three Position Mixed Team Event) में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा।
संजीव और तेजस्विनी ने फाइनल में यूक्रेन के सेरही कुलिश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस टूर्नामेंट में भारत का यह 11वां स्वर्ण पदक है। वहीं, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रराशेर को 31-15 से हराकर कांस्य पदक जीता।
[elpost]
संजीव और तेजस्विनी इससे पहले 588 का स्कोर कर फाइनल क्वालीफिकेशन राउंड में पहुंचे थे। दोनों निशानेबाजों ने 294-294 अंक हासिल किए। पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सभी तीन भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय निशानेबाजों ने इससे पहले महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीनों पदक जीत कर क्लीन स्वीप किया था। इस वर्ग में चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबात ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved