• img-fluid

    ISSF विश्व कप : मेराज अहमद खान ने रचा इतिहास, भारत को स्कीट में दिलाया पहला स्वर्ण

  • July 19, 2022

    चांगवोन। अनुभवी भारतीय निशानेबाज (Experienced Indian Shooter) मेराज अहमद खान (Meraj Ahmed Khan) ने सोमवार को पुरुषों की स्कीट में देश का पहला आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक (Country’s first ISSF World Cup gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया।

    40-शॉट फ़ाइनल में, उत्तर प्रदेश के 46 वर्षीय मेराज ने 37 के स्कोर के साथ स्वर्ण पर निशाना साधा। कोरिया के मिनसू किम ने 36 के स्कोर के साथ रजत और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन ने 26 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।


    मेराज ने क्वालीफाइंग के दो दिनों में 119/125 की शूटिंग की और अपने पहले व्यक्तिगत स्वर्ण के लिए पांच-खिलाड़ियों के शूट-ऑफ में प्रवेश किया। दो बार के ओलंपियन, जो इस साल चांगवोन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं, ने रियो डी जनेरियो में 2016 विश्व कप में रजत पदक जीता।

    इससे पहले दिन में अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्रीपी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

    भारतीयों ने कांस्य पदक मैच में शीलन वेइबेल, नादिन उनगेरैंक और रेबेका कोएक की ऑस्ट्रियाई टीम को 16-6 से हराकर आराम से पोडियम फिनिश हासिल किया।

    इस प्रतियोगिता में भारत को अभी तक 5 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक हासिल हुए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    थमी नहीं रुपये की गिरावट, डॉलर के मुकाबले 79.97 के स्तर पर बंद हुआ रुपया

    Tue Jul 19 , 2022
    नई दिल्ली। बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद मुद्रा बाजार (money market) में रुपया (Rupee) एक बार फिर रिकॉर्ड लो लेवल (record low level) पर जाकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये ने 9 पैसे की कमजोरी (Rupee weakens by 9 paise against dollar) के साथ 79.97 के स्तर पर आज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved