नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवर (Divyansh Singh Pawar) ने शनिवार को यहां चल रही इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ-ISSF World Cup) विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (10m air rifle shooting) में कांस्य पदक जीता। विश्व के नंबर एक दिव्यांशु ने इस पदक के साथ ही भारत का खाता खोला, एक अन्य भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूटा पांचवें स्थान पर रहे,वे पदक से चूक गए।
दिव्यांश ने 228.1 का स्कोर किया, जिसने उन्हें तीसरा स्थान मिला। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इजरायल के सर्जेइ रिक्टर को हराया।
अमेरिका के लुकास कोजेनिएस्की ने 249 .8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी को 249 .7 के स्कोर पर रजत पदक मिला।
गौरतलब है कि शुक्रवार से शुरू हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप इवेंट में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, यूएई और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं।
वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved