नई दिल्ली। भारतीय महिला निशानेबाज चिंकी यादव (Chinki Yadav) ने बुधवार को यहां चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) शूटिंग विश्व कप (ISSF World Cup) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं,राही सरनोबत ने रजत पदक जीता जबकि मनु भाकर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बता दें कि मंगलवार को भारत के स्कीट मिश्रित टीम में जिसमें अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों शामिल थे, ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने फाइनल में काजाखस्तान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved