• img-fluid

    इसरो ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग, EOS-04 के साथ अंतरिक्ष में भेजे 2 सैटेलाइट

    February 14, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) ने इस साल के अपने पहले मिशन के तहत सोमवार को सैटेलाइट लॉन्च (satellite launch) की। ये प्रक्षेपण सोमवार की सुबह 5:59 बजे मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) से किया गया।

    एजेंसी के मुताबिक इसरो ने सोमवार की सुबह PSLV-C52 मिशन के तहत 3 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। इसमें से एक EOS-04 रडार इमेजिंग है, जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ और मौसम की स्थितियों के संबंध में हाई रेजोलूशन फोटोज भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


    जानकारी के मुताबिक PSLV-C52 के जरिए धरती का पर्यवेक्षण उपग्रह (EOS)- 04 अंतरिक्ष में भेजा गया है. बता दें कि इसरो ने जानकारी दी थी कि वह सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर PSLV-C52 सैटेलाइट के प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण करेगा. साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार सुबह 5.30 बजे से शुरू होगी।

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुताबिक इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग से इसरो की योजनाओं को गति मिलेगी। साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी का लक्ष्य चंद्रयान -3 और गगनयान सहित 19 सैटेलाइट लॉन्च करना है।

    इसरो के मुताबिक पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट EOS-04 के साथ ही दो छोटे सैटेलाइट को भी PSLV-C52 रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. ये सैटेलाइट अपनी कक्षा में स्थापित हो गए हैं।

    इसरो इस साल के शुरुआती तीन महीनों के अंदर पांच लॉन्चिंग की तैयारी में है. पहली तो EOS-4 होगी. इसके बाद PSLV-C53 पर OCEANSAT-3 और INS-2B मार्च में लॉन्च किया जाएगा. अप्रैल में SSLV-D1 माइक्रोसैट की लॉन्चिंग होगी. हालांकि किसी भी लॉन्चिंग की तय तारीख आखिरी वक्त तक बदली जा सकती है. क्योंकि किसी भी लॉन्च से पहले कई तरह के मानकों को देखना होता है।

    Share:

    Maharashtra: सरकार की शराब नीति के विरोध में अन्ना हजारे की भूख हड़ताल स्थगित. जानिए वजह

    Mon Feb 14 , 2022
    मुम्बई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की शराब नीति के खिलाफ 14 फरवरी को प्रस्तावित अनशन (fasting) स्थगित कर दिया है। अन्ना हजारे महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति के खिलाफ भूख हड़ताल (Hunger Strike ) पर बैठने वाले थे। महाराष्ट्र की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved