• img-fluid

    ISRO के नए चीफ बने एस. सोमनाथ, रॉकेट्स के विकास में रहा अहम योगदान

  • January 13, 2022

    नई दिल्‍ली । विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस. सोमनाथ (S. Somanath) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ बनाए गए हैं. तिरुवनंतपुरम स्थित VSSC के डायरेक्टर एस. सोमनाथ देश के बेहतरीन रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं.

    VSSC से पहले एस. सोमनाथ तिरुवनंतपुरम स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर भी रहे हैं. इन्होंने इसरो के रॉकेट्स के विकास में काफी ज्यादा योगदान दिया है. सोमनाथ लॉन्च व्हीकल की डिजाइनिंग के मास्टर हैं. वो लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स के एक्सपर्ट हैं.


    इसरो चीफ बनने से पहले वो GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे थे. ताकि भारी संचार सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जा सके. उसके अलावा एस.सोमनाथ GSAT-6A और PSLV-C41 को भी बेहतर बनाने में लगे थे ताकि रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स को सही तरीके से लॉन्च किया जा सके.

    एस. सोमनाथ ने एर्नाकुलम से महाराजा कॉलेज से प्री-डिग्री प्रोग्राम पूरा किया है. इसके बाद केरल यूनिवर्सिटी के क्विलॉन स्थित टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की. उन्हें रॉकेट डायनेमिक्स और कंट्रोल पर विशेषज्ञता हासिल है.

    ग्रैजुएएशन करने के बाद ही साल 1985 में एस. सोमनाथ ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ज्वाइन किया. शुरुआती दौर में वो PSLV प्रोजेक्ट के साथ काम करते रहे. उसके बाद उन्हें साल 2010 में GSLV Mk-3 रॉकेट का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया. साल 2015 में वो LPSC के प्रमुख बने. साल 2018 में वो VSSC के निदेशक बने.

    Share:

    ग्रीस के इस ऐतिहासिल स्‍थल पर शूट किया गया अश्‍लील वीडियो, पूरे देश में हो रहा विरोध

    Thu Jan 13 , 2022
    एथेंस। यूरोपीय देश ग्रीस (Greece) में एक वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है. गे-सेक्स वाला ये वीडियो (Gay-Sex Video) ग्रीस (Greece) के एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल पर शूट किया (Video shot at a major historical site in Greece) गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है. वीडियो को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहरों में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved