श्रीहरिकोटा । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से (From Satish Dhawan Space Center at Sriharikota) सिंगापुर के दो उपग्रहों (2 Satellites of Singapore) टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 के साथ (With TeleOS-2 and LumiLite-4) अपना पीएसएलवी-सी55 (PSLV-C55) लॉन्च किया (Launched) ।
सिंगापुर की सरकार ने टेलीओएस-2 को वही के इंजीनियरिंग छात्रों की सहायता के के साथ मिलकर तैयार किया है। यह सैटेलाइट सभी परिस्थितियों में चाहे दिन-रात और सभी मौसमों में कवरेज देने में सक्षम होगा।
वही ल्यूमलाइट-4 सिंगापुर के इंफोकॉम रिसर्च इंस्टीट्यट (I2R) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर दोनों ने मिलकर बनाया गया है। इसका सैटेलाइट का मुख्य उद्देश्य सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और ग्लोबल शिपिंग कम्यूनिटी को फायदा पहुंचाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved