उज्जैन: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो लगातार एक के बाद एक सफलता के नये अध्याय लिख रहा है. इसी महीने 29 मई को नेविगेशन सेटेलाइट लॉन्च किया जाना है और उसके बाद जुलाई या अगस्त में बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चंद्रयान 3 का प्रक्षेपण है.
अपने इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग से पहले इसरो अध्यक्ष डॉ श्रीधर सोमनाथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में आए और बाबा के दरबार में माथा टेका. उन्होंने इसरों की इन योजनाओं की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की. साथ ही कहा आप सब का भी आशीर्वाद चाहिए.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के अध्यक्ष डॉ श्रीधर सोमनाथ महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए. महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार सीजी भी उनके साथ थे. दोनों ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान गर्भह गृह में पूजन एवं अर्चन किया.
इस मौके पर महाकाल मंदिर समिति की ओर पं आशीष गुरु ने डॉ श्रीधर सोमनाथ का वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया. महाकाल लोक भ्रमण के दौरान डॉ श्रीधर सोमनाथ ने कहा महाकाल मंदिर अद्भुत एवं अलौकिक है. बाद में मीडिया से बातचीत में कहां आगामी सोमवार को होने वाले नेविगेशन सेटेलाइट लांचिंग के लिए नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की.
इसरो प्रमुख ने किया महाकाल का पंचामृत अभिषेक
उज्जैन पहुंचे इसरो अध्यक्ष डॉ श्रीधर सोमनाथ ने सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर के गर्भगृह में पंचामृत अभिषेक पूजन भी किया. मीडिया ने जब पूछा कि उन्होंने बाबा से क्या मांगा तो वो बोले- हमने भगवान महाकाल से आगामी 29 मई को इसरो से लॉन्च होने वाले नेविगेशन सेटेलाइट की सफलता की कामना भी की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved