img-fluid

Gaza स्थायी युद्धविराम पर इजरायल का रुख सकारात्मक, हमास शुरू कर सकता है महिला बंधकों की रिहाई

May 05, 2024


तेल अवीव। स्थायी युद्धविराम पर इजरायल (Israel) के समझौते का रुख दिखाने से गाजा (Gaza) में शांति (Calmness) की संभावना पैदा हुई है। मिस्त्र (egypt) की राजधानी काहिरा (kaahira)में चल रही वार्ता में शनिवार को इजरायली अधिकारियों के रुख से ऐसा प्रतीत हुआ। गाजा में 128 इजरायली नागरिकों को बंधक बनाए हमास (Hamas) की गाजा में स्थायी युद्धविराम की ही मुख्य मांग है।


गाजा में स्थायी युद्धविराम की राह बनी
बताया गया है कि 14 लाख बेघरों वाले रफाह में इजरायली सैन्य कार्रवाई पर अमेरिका के असहमति जताने और बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल में लगातार तेज हो रही मांग से गाजा में स्थायी युद्धविराम की राह बनी है।

सूत्रों के अनुसार युद्धविराम के सिलसिले में काहिरा में चल रही वार्ता में जो प्रगति दिखाई दे रही है उसके चलते अगले सप्ताह हमास महिला बंधकों की रिहाई शुरू कर सकता है, बदले में इजरायल फलस्तीनी कैदी छोड़ेगा।

इजरायली हमले में मकान ध्वस्त
शनिवार को गाजा में इजरायली हमलों में कुल 32 लोग मारे गए जबकि रफाह के एक ध्वस्त मकान के मलबे से तीन लोगों के शव मिले हैं। यह मकान इजरायली हमले में ध्वस्त हुआ था। इस प्रकार से गाजा में इजरायली हमलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35 हजार के करीब पहुंच गई है।

तीन फलस्तीनियों को गोली मार दी
इजरायली सेना ने कहा है कि मारे गए लोगों में करीब 13 हजार हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप के आतंकी हैं। इजरायली सुरक्षा बलों ने शनिवार को अवैध कब्जे वाले वेस्ट बैंक के तुल्कराम क्षेत्र में तीन फलस्तीनियों को गोली मार दी। इजरायल ने इन लोगों को आतंकी गतिविधियों में संलग्न बताया है।

Share:

शेखर सुमन का छलका दर्द: ‘बेटे की मौत के बाद बंद कर दिया मंदिर

Sun May 5 , 2024
मुंबई (Mumbai)। अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman ) को काफी समय बाद संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में अभिनय करते हुए देखा गया है । शेखर के अभिनय को दर्शक खूब सराह रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने अपने जीवन के सबसे कठिन समय के बारे में बात की। अभिनेता ने साझा किया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved