दमिश्क। इस्राइल(Israel) ने एक बार फिर सीरिया( Syria) पर हवाई हमला (Air Strike)किया है। इसमें 2 विदेशी लड़ाके मारे(2 foreign fighters killed) गए हैं। हमले में 6 सीरियाई सैनिकों के घायल(6 Syrian soldiers injured) होने की भी खबर है। ब्रिटेन के वार मॉनिटर के मुताबिक, इस्राइल(Israel) ने सीरिया( Syria) की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर मिसाइल (Missile fired at Damascus airport) दागी। हालांकि मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
सीरिया की सरकारी मीडिया सना के मुताबिक, हमला शुक्रवार रात 9 बजे हुआ। इस्राइल की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं। इसमें 6 सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया इस्राइल ने एक ड्रोन डिपो को निशाना बनाया था।
लेबनान का आतंकी संगठन है हिजबुल्ला
हिजबुल्ला लेबनान के शिया मुसलमानों का आतंकवादी संगठन और राजनीतिक पार्टी भी है। यह संगठन ईरान के शिया मुसलमानों के सिद्धांतों पर चलता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने लेबनान में घुसे इस्राइली लोगों को मारने के लिए हिजबुल्ला की स्थापना की थी। हिजबुल्ला ईरान और सीरिया से राजनीतिक, सैद्धांतिक और सैन्य समर्थन हासिल करता रहा है। इजराइल इसीलिए ईरान के इस संगठन से नफरत करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved