• img-fluid

    गुजरात पहुंचा इजरायल का घायल जहाज, देखें तस्वीरें

  • March 27, 2021

    अहमदाबाद। तंजानिया (Tanzania) से भारत आ रहे इजरायल (Israel) के एक जहाज पर अरब सागर में मिसाइल से हमला (Missile attack in Arabian Sea) हुआ है. ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस मिसाइल को ईरानी सेना(Iranian Army) ने दागा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. गुरुवार को हुए मिसाइल के हमले में जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. इजराइली का घायल जहाज (Israeli ship) गुजरात ((Gujarat) के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra port ) पर पहुंचा.
    ऐसे आरोप हैं कि इस मिसाइल को ईरानी सेना की ओर से दागा गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मिसाइल से हुए हमले के बाद भी इस जहाज को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये जहाज अब गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंच चुका है.

     

     

     


    इजरायल और ईरान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप पर मिसाइल से हमला किया गया है. इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है. फिलहाल पूरे मामले में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर है.
    खबरों के अनुसार, ये जहाज तंजानिया से भारत आ रहा था. हालांकि अरब सागर में हुए हमले में जहाज को खास नुकसान नहीं पहुंचा और ये अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रखने में कामयाब रहा और गुजरात पहुंच गया.
    पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस जहाज का मालिकाना हक रखते हैं. इस हमले के बाद ये जहाज काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन तीन घंटे बाद जहाज ने अपनी सामान्य स्पीड पकड़ ली थी.



    गौरतलब है कि पिछले महीने गल्फ ऑफ ओमान में भी ऐसे ही एक इजरायली जहाज पर हमला हुआ था. 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दोषी ठहराया था. हालांकि ईरान के प्रवक्ता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
    दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले ही इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्स ने कहा था कि अगर ईरान ने परमाणु हथियारों को बनाने की योजना पर काम जारी रखा तो इजरायल उसके परमाणु ठिकानों पर हमला कर देगा. उनका देश अपने किसी सहयोगी देशों के बिना भी ईरान पर हमला करने की ताकत रखता है.
    ईरान ने भी इजरायल की धमकी पर पलटवार करते हुए जवाब दिया था. ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने तल्ख लहजे में कहा था कि अगर इजरायल ने हमला करने की सोची तो वे तेल अवीव जैसे प्रमुख शहर को बर्बाद कर देंगे. ईरान के पास आज अपने देश की रक्षा करने के साधन मौजूद हैं.

    Share:

    मध्यप्रदेश के बढ़ते जा रहा है कोरोना का कहर, जानिए क्या है प्रदेश का हाल

    Sat Mar 27 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में गत एक सप्ताह में कोरोना (Corona) के प्रकरण दोगुने हो गए हैं। एक्टिव प्रकरण 11 हजार 168 हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी दर 6.3 प्रतिशत है, जो देश की साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved