अहमदाबाद। तंजानिया (Tanzania) से भारत आ रहे इजरायल (Israel) के एक जहाज पर अरब सागर में मिसाइल से हमला (Missile attack in Arabian Sea) हुआ है. ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस मिसाइल को ईरानी सेना(Iranian Army) ने दागा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. गुरुवार को हुए मिसाइल के हमले में जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. इजराइली का घायल जहाज (Israeli ship) गुजरात ((Gujarat) के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra port ) पर पहुंचा.
ऐसे आरोप हैं कि इस मिसाइल को ईरानी सेना की ओर से दागा गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मिसाइल से हुए हमले के बाद भी इस जहाज को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये जहाज अब गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंच चुका है.
इजरायल और ईरान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप पर मिसाइल से हमला किया गया है. इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है. फिलहाल पूरे मामले में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर है.
खबरों के अनुसार, ये जहाज तंजानिया से भारत आ रहा था. हालांकि अरब सागर में हुए हमले में जहाज को खास नुकसान नहीं पहुंचा और ये अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रखने में कामयाब रहा और गुजरात पहुंच गया.
पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस जहाज का मालिकाना हक रखते हैं. इस हमले के बाद ये जहाज काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन तीन घंटे बाद जहाज ने अपनी सामान्य स्पीड पकड़ ली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved