तेल अवीव। इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आएंगे। गैंट्ज भारत और इस्राइल के बीच तीन दशकों के राजनयिक संबंधों की मजबूती पर चर्चा करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंट्ज एक जून को अपनी यात्रा पर रवाना होंगे।
पहले यह यात्रा मार्च में होने वाली थी लेकिन कोरोना मामलों वृ्द्धि और इस्राइल में कई आतंकी हमलों के बाद यात्रा रद्द कर दी गई थी, हाल ही में इस्राइल में अल-अक्सा में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे भी गए थे।
यात्रा की घोषणा बुधवार को की गई थी, हालांकि गैंट्ज के कार्यालय ने यात्रा के विवरण का खुलासा नहीं किया। लेकिन कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved