लेबनान (lebanon) । 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बाद गाजा पट्टी के लोग पिछले 24 दिनों से इजरायली सेना आईडीएफ (israeli army IDF) का कहर झेल रहे हैं। इस यु्द्ध में अभी तक गाजा पट्टी ने सबसे ज्यादा तबाही देखी है। इजरायली सेना पहले हवाई और अब जमीनी हमले से गाजा में हर ओर तबाही के निशान छोड़ती जा रही है। जवाब में हमास भी इजरायल को मुंह तोड़ जवाब देने में लगा है। हमास के साथ मजबूती से खड़े एक और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजरायली ड्रोन नष्ट कर डाले। जंग में हिजबुल्लाह की एंट्री के बाद इजरायल लेबनान में भी इसके ठिकानों को बर्बाद कर रहा है। ताजा जानकारी मिली है कि आईडीएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकाने बर्बाद कर डाले। आईडीएफ ने तबाही का मंजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसकी वायु सेना के जेट विमानों ने लेबनान में हथियारों, चौकियों और साइटों सहित हिजबुल्लाह आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ लड़ाई में सीजफायर करने से मना कर दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसा करना हमास के आगे घुटने टेकने जैसा होगा, जिसे इजरायल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है, इसलिए इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।
उधर, हमास समूह ने कहा है कि उसके सदस्यों ने मंगलवार तड़के उत्तर और दक्षिण गाजा में इजरायली बलों पर मशीन गन और एंटी-टैंक मिसाइलें दागीं, क्योंकि इजरायल के टैंक और पैदल सेना ने एन्क्लेव के मुख्य शहर पर हमला किया, इससे फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है।
IAF fighter jets struck Hezbollah terrorist infrastructure including weapons, posts and sites in Lebanon. pic.twitter.com/qDjo8tz7Qu
— Israel Defense Forces (@IDF) October 31, 2023
गाजा में जंग का दूसरा फेज शुरू
इज़रायल ने कुछ दिन पहले गाजा में जंग के दूसरे फेज का ऐलान करते हुए जमीनी आक्रमण का विस्तार किया है। इजरायली सेना साफ कर चुकी है कि उनका मकसद गाजा पट्टी से हमास का नामो-निशान मिटाना है और वह अपने एक-एक नागरिक की मौत का बदला लेकर रहेंगे। बता दें कि 7 अक्टूबर को हुए हवाई हमले में इजरायल खेमे से 1700 लोगों की जान चली गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved