नई दिल्ली. इजरायल (Israel) ने एक बार फिर गाजा (Gaza) में एयर स्ट्राइक ( air strike) की है. स्थानीय अस्पतालों (Hospitals) के अनुसार, इजरायल के इस हवाई हमले में आश्रय-स्थल बने मध्य गाजा स्थित एक स्कूल में बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.
रविवार रात के हमले में नुसेरात में दो महिलाओं की भी मौत हो गई. यह स्कूल गाजा में साल भर से चल रहे युद्ध के कारण विस्थापित हुए कई फिलिस्तीनियों का ठिकाना था. शवों को नुसेरात के अल-अवदा अस्पताल और देइर अल बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया.
कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है इजरायल
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़रायल की बमबारी और गाजा पर उसके जमीनी आक्रमण में 42,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल हमलों के दौरान लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं कर रहा है, जिससे नुकसान और ज्यादा हो रहा है.
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को एक साल हो चुका है जो अब कई मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. एक तरफ इजरायल हमास पर एक्शन ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ईरान समर्थित लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ भी उसका अभियान जारी है. ईरान भी इजरायल पर मिसाइल अटैक कर चुका है.
इजरायल ने एक अक्टूबर को हिज्बुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था. इस जंग के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले भी कर रहे हैं. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ लेबनान में टकरा रहे हैं
हिज्बुल्लाह का इजरायल पर जबरदस्त अटैक
शनिवार को ही लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर जबरदस्त हमला किया. ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिनमें इजरायली सेना आईडीएफ के चार सैनिकों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.
हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर हमला किया. इजरायल पर हिज्बुल्लाह के इस हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इस हमले में इजरायल में अब तक 67 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.हिज्बुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाकर लगभग 25 रॉकेट और मिसाइलें दागीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved