काहिरा. फिलिस्तीनी (Palestinians) चिकित्सकों (Physicians) ने शनिवार को बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य (Israeli Military) हमलों में पिछले एक दिन कम से कम 70 लोग मारे गए हैं. चिकित्सकों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि मरने वालों में से कम-से-कम 17 लोग गाजा (Gaza) शहर में दो घरों पर हुए हवाई हमलों में मारे गए हैं, जिनमें से एक घर पूरी तरह से तबाही हो गया है.
एक स्थानीय ने बताया कि रात को करीब दो बजे एक बड़े विस्फोट की आवाज से हमारी नींद खुल गई. उन्होंने बताया कि हमने बाहर देखा तो एक घर पर हमला हुआ था, जिसमें 14 से 15 लोग रहते थे.
फिलिस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने बताया कि शनिवार को गाजा शहर में एक घर पर हुए एक अन्य हमले में पांच लोगों की मौत हो गई. और कम से कम 10 अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. चिकित्सकों ने बताया कि उत्तर में जबालिया और मध्य शहर डेर अल-बलाह के निकट इजरायली हमलों में कम से कम छह अन्य फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.
24 घंटे में मारे गए 70 लोग
वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई मौतों के साथ शुक्रवार से अब तक मरने वालों की संख्या 70 हो गई है.
आतंकियों को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी गाजा में सलाह अल-दीन के पास रात में हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया और मध्य गाजा में डेर अल-बलाह में एक वाहन पर हमला किया. उसने यह भी कहा कि हमास ने एक प्रक्षेपास्त्र दागा जो गाजा में एरेज क्रॉसिंग के पास लगा.
सेना ने पहले कहा था कि उसके बलों ने इस सप्ताह एन्क्लेव के उत्तरी छोर पर स्थित बेत हनून शहर में अपना अभियान जारी रखा है, जहां सेना तीन महीने से काम कर रही थी. और उसने हमास द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक सैन्य परिसर को नष्ट कर दिया है.
सीजफायर पर वार्ता जारी
वहीं, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने से पहले इजरायल और हमास के बीच सीजफायर तथा इजरायली बंधकों को वापस लौटाने के लिए नए सिरे से वार्ता जारी है.
कतर और मिस्र के मध्यस्थों की मध्यस्थता में दोहा में वार्ता फिर से शुरू करने के लिए इजरायली मध्यस्थों को भेजा गया था और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन ने शुक्रवार को हमास से एक समझौते पर सहमत होने की अपील की.
हमास ने कहा कि वह जल्द से जल्द सीजफायर के समझौते पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष कितने करीब हैं.
सशस्त्र समूह ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें इजरायली बंधक लिरी अलबाग को दिखाया गया था. स्थानीय मीडिया ने उन्हें एक सैनिक बताया है. वहीं, अलबाग परिवार ने वीडियो पर बोलते हुए कहा कि वीडियो में हमारे दिल को पूरी तरह से तोड़ दिया है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो के जवाब में कहा कि इजरायल बंधकों को वापस लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है. जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे इसका अंजाम खुद झेलना होगा.’
आपको बता दें कि इजरायल और हमास में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया. लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा में हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई को मृत माना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved