छतरपुर। इजराइली जल प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ लयोर असफ (Israeli water management expert Dr. Lyor Assaf) शनिवार को छतरपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (world famous tourist place khajuraho) पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के साथ खजुराहो सहित छतरपुर जिले के अन्य क्षेत्रों में जल की समूचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने और कृषि क्षेत्र एवं इससे संबंधित विकास कार्यों को समृद्धशील बनाने के संबंध चर्चा की। उन्होंने इजराइल में अपनाई गई व्यवहारिक एवं तकनीकि प्रयोग की जानकारी दी और छतरपुर जिले में भी इजराइल की योजना को मूर्तरूप देने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि डॉ. लयोर असफ को इजराइल विदेश मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से जल प्रबंधन एवं अध्ययन एवं कार्ययोजना के लिए जिले में भेजा गया है। इस अवसर पर जल संसाधन, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी अध्ययन विचार विमर्श में शामिल रहे।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि जल विशेषज्ञ के अध्ययन से छतरपुर जिले के कई क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति को दूर करने में मदद मिलेगी और जिले की कृषि को नया आयाम भी मिलेगा तथा जिलेवासी को जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved