• img-fluid

    इजरायली पुलिस को अब केरल से नहीं मिलेगी वर्दी, उद्योग मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

  • October 20, 2023

    नई दिल्ली: फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के इजरायल में घुसकर अमानवीय हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) का भीषण पटवार जारी है. इस बीच भारत सरकार ने इजरायल के एक्शन का समर्थन किया है. तो दूसरी ओर देश के केरल राज्य के मंत्री ने गाजापट्टी पर इजरायल के हमले के बिच इजरायली पुलिस को केरल की एक कंपनी में बनने वाली वर्दी रोकने की घोषणा की है.

    केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को कहा कि राज्य में स्थित मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने क्षेत्र में शांति बहाल होने तक इजरायल से आगे ऑर्डर नहीं लेने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी की केरल के कन्नूर जिले के कूथुपरम्बु में एक वर्दी निर्माण इकाई है. यह कंपनी दुनिया भर में वर्दी निर्माण का आर्डर लेती है. करीब 8 साल पहले 2015 में इजरायली पुलिस के लिए वर्दी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था.


    कंपनी में काम करती हैं 95 प्रतिशत महिलाएं
    मंत्री राजीव ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि कंपनी को थॉमस ओलिकल नाम के मलयाली कारोबारी चलाते हैं. यहां 1500 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने कहा, बेहतरीन टीम वर्क के कारण कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कपड़े बनाने में सक्षम है. कंपनी के मालिक ओलिकल ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि जारी युद्ध जल्द से जल्द ख़त्म हो और क्षेत्र में शांति लौटे.”

    जंग शुरू होने से पहले इजरायल ने दिया था ऑर्डर
    रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल हमास जंग शुरू होने से पहले ही कंपनी को नई वर्दी बनाने का आर्डर मिल गया था. इसी साल इजरायल की सरकार ने आर्डर पूरा कर यूनिफॉर्म मंगवाए हैं. पुलिस ट्रेनिंग के लिए कार्गो पैंट और शर्ट के रूप में यूनिफार्म सेट मंगाया गया है. इजरायल पुलिस की वर्दी हल्के नीले रंग की फुल स्लीव शर्ट होती है, जिसमें डबल पैकेट लगे होते हैं. इसके अलावा इजरायली पुलिस का प्रतीक चिह्न भी कंपनी में ही डिजाइन होता है.

    Share:

    दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए पूरे NCR में लगे पटाखे जलाने पर प्रतिबंध, आप सरकार की केंद्र से मांग

    Fri Oct 20 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार की राज्यों सरकारों के साथ शुक्रवार को संयुक्त बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से नेशनल कैपिटल रीजन में पटाखे जलाने और डीजल बसों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved