img-fluid

इजरायली PM के मंत्री ने हमास को दी बड़ी चेतावनी, कहा- यह आखिरी युद्ध होगा

October 09, 2023

नई दिल्ली: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Palestinian terrorist organization Hamas) के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स (Israeli Cabinet Secretary Yossi Fuchs) ने हमास को गंभीर चेतावनी (Serious warning to Hamas) दी है. फुक्स ने कहा है कि पहले गजा युद्ध को आखिरी गजा युद्ध (last gaza war) बनाने की योजना है. शनिवार को हमास ने गजा पट्टी से इजरायल पर अचानक से रॉकेट हमला शुरू कर दिया और देखते ही देखते हजारों रॉकेट इजरायल पर बरसने लगे. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गजा पट्टी पर भी भारी गोलीबारी शुरू कर दी.

इजरायल और गजा पट्टी के बीच पहले भी कई हिंसक संघर्ष हुए हैं लेकिन फुक्स दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के एक अलग पैमाने का संकेत दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल ने पहले कभी आधिकारिक तौर पर गजा के खिलाफ युद्ध की घोषणा नहीं की थी जैसा कि अब हो रहा है. फुक्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए एक ट्वीट में लिखा, ’11 सितंबर (9/11, 2001 में अमेरिका पर अलकायदा का हमला) के एक दिन बाद मैं अपने दादा जी से मिलने पहुंचा था. तब वो 96 साल के थे. जब मैं उनसे मिला तब वो पहली बार था जब वो मुझे देखकर नहीं मुस्कुराए. उन्होंने अखबार हटाकर मेरी तरफ देखा और मुझसे कहा- अगर अलकायदा इस तरह के हमले कर सकता है तो वह तो पूरी दुनिया पर कब्जा भी कर सकता है. तब मैंने उन्हें शांत करते हुए कहा था कि यह एक चेतावनी है और आतंकवाद को हराया जाएगा.’


फुक्स ने अपने ट्वीट में फिलीस्तीन को चेतावनी देते हुए आगे लिखा, ‘इसी तरह पहले गजा युद्ध को भी आखिरी युद्ध बनाने की योजना है.’ शनिवार तड़के हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया जिसके लिए इजरायल बिल्कुल भी तैयार नहीं था. पिछले 50 से अधिक सालों में हमास ने इजरायल पर कई हमले किए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब हमास के आतंकी इजरायल के शहरों में घुस गए और वहां जमकर खून-खराबा किया.

हमास आतंकियों ने इजरायली नागरिकों को उनके घर से अगवा कर बंदी बना लिया, उनकी हत्याएं की. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की गिनती दुनिया के बेहतरीन खुफिया एजेंसियों में होती है, बावजूद इसके हमास के हमले से पहले उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी, जिसे लेकर मोसाद की आलोचना भी की जा रही है.

इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में गजा पर भारी बमबारी कर रही है. गजा पट्टी में हमास के 17 ठिकानों और 4 हेडक्वार्टर पर इजरायल ने हवाई हमले किए हैं. हमास के हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने योआव गैलेंट ने फिलिस्तीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास ने बड़ी गलती कर दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों की एक बैठक में कहा कि ‘यह एक जंग है और हम ये जंग जीतेंगे.’

Share:

न्यूज़क्लिक के संपादक व मानव संसाधन प्रमुख की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित

Mon Oct 9 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को न्यूजक्लिक के संस्थापक-संपादक (Newsclick’s Founder Editor) प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) और मानव संसाधन प्रमुख (HR Head) अमित चक्रवर्ती (Amit Chakraborty) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर (On the Petition Challenging the Arrest) आदेश सुरक्षित रख लिया (Order Reserved) । यूएपीए प्रावधानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved