img-fluid

इजरायल पीएम नेतन्याहू ने कोरोना का टीका लगवाया, टेलीविजन पर सीधा प्रसारण

December 20, 2020

तेल अवीव : इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। नेतन्याहू कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं। इसके साथ ही वो दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ये टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि वो खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे।

71 साल के नेतन्याहू और इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री को तेल अवीव के पास रमत गान के शीबा मेडिकल सेंटर में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन इंजेक्ट किया गया। अपने पीएम के इस कार्य को इजरायल वासियों ने अपनी टीवी स्क्रीन पर देखा। नेतन्याहू ने टेलीविजन के दर्शकों से कहा, “स्वास्थ्य मंत्री युली एडेलस्टीन के साथ व्यक्तिगत टीका के रूप में काम करने और देशवासियों को टीका लगाए जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैंने पहले टीकाकरण करने को कहा।”

बता दें कि जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। उन्हें इसके बाद सावधानी बरतते हुए तीन हफ्ते में एक बूस्टर शॉट दिया जाएगा। इजरायल के ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 3,70,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं यहां कोरोना से 3000 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इजरायल के आसपास 10 अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि एक हफ्ते के दौरान कोरोना वैक्सीन को आम जनता के लिए उपलब्ध किया जाएगा। टीकाकरण की शुरुआत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों से होगी। नेतन्याहू ने एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद सोमवार से शुक्रवार तक खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया था। सोमवार और रविवार को कोरोना टेस्टिंग में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्होंने खुद को क्वारंटीन रखा। कोरोना टीके के पहले बैच का स्वागत करने के लिए दस दिन पहले, वो इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर था।

Share:

गुजरात : जामनगर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू, मिली मंजूरी

Sun Dec 20 , 2020
अहमदाबाद । रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू बनाने जा रही है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से इजाजत भी मिल गई है. दोनों सरकारों से इजाजत मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 280 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू बनाने जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved